उत्तराखंड शिक्षा विभाग वर्तमान शैक्षिक सत्र को विद्यार्थी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गये थे। उन्होने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास किया जाएगाइसके तहत स्कूलों में तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अब स्कूलों में संसाधनों के विकास पर फोकस रहेगा। इसके तहत शिक्षकों की अंतरमंडलीय तबादले, तबादला प्रक्रिया में काउंसलिंग,अटल स्कूलों में तैनातियां, डायट में पदस्थापना समेत कई मांगों पर सरकार कार्यवाही कर चुकी है। यात्रावकाश की बहाली के लिए के लिए प्रस्ताव मांग लिया गया है। उन्होने बताया कि निशुल्क पुस्तक वितरण योजना को भी बोर्ड इम्तिहान की तरह बेहतर किया जाएगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश