
चीमा जी के बयान पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी ने कहा कि शर्म आनी चाहिए चीमा जी को ऐसा प्रतीत होता है चीमा जी के घर में बहन बेटियां नहीं है
इसलिए क्योंकि पहनावे पर जिस तरह से उन्होंने सवाल उठाया है वह अपने आप में बहुत ही निंदनीय है छोटी छोटी नाबालिग बच्चियों के साथ यहां उत्तराखंड में दुष्कर्मों रहे गैंगरेप हो रहे नृशंस हत्याएं हो जा रही है सीमा जी मुझे बताएं क्या पहनाएं बच्चियों को जो बची आईं विकृत मानसिकता के लोगों से बच जाए
अपने बेटों को या प्रदेश के युवाओं को देश के युवाओं को सिखलाई देने के बजाय कि महिलाएं सिर्फ उपभोग का सामान नहीं होती महिलाओं को वासना की दृष्टि से देखना बंद करें गंदी नजर से देखना बंद करें यह नैतिक शिक्षा देने के बजाय ठीकरा सारा महिलाओं को पर फोड़ दिया आपने न पुलिस प्रशासन का दोष आईं
बलात्कारों में दुष्कर्मों में नाउन विकृत मानसिकता के लोगों का दोष है दोष है तो सारा महिलाओं का यही पर संस्कार भारतीय जनता पार्टी के यही तो इनका चाल चरित्र चेहरा है जो आज सीमा जी ने उजागर कर दिया कहीं ना कहीं चीमा जी को आत्मावलोकन करना चाहिए और मुझे तो संशय है चीमा जी की आप रिंगिंग पर जो इस तरह की
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश