उत्तराखंड की दो विधानसभा में हो रहे उपचुनाव व हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यशाला देहरादून में 14 और 15 जुलाई को आयोजित की गई है। कार्यशाला में जहां आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी, वही सभी पांच लोकसभा सीटों पर जिताने के लिए प्रदेश की जनता का आभार भी व्यक्त करेगी। इस बात की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने आगे कहा है कि इसमें राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। चूंकि उन्होंने संसद में हिंदू समाज का अपमान किया है। दावा किया कि पूरे प्रदेश के 1200 से ज्यादा कार्यकर्ता इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सम्मिलित होंगे।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश