कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है कि चीमा जी ने यह तो माना एक आपको भारतीय जनता पार्टी क्लियर करें इसका कारण क्या है भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बयान दिया गया है कि यह चीमा का व्यक्तिगत बयान है इससे पार्टी का कोई जुड़ाव नहीं है या भी पार्टी का स्टैंड नहीं है वहीं महेंद्र भट्ट कह रहे है कि अगर मैं उस उम्र की दहलीज पर होता तो शायद मेरा भी यही बयान होता
महेंद्र जी जितना बड़ा आदमी होता तो वहीं परिपक्व बयान देता है वह उतना ही वज़नदार बयान देता है और बड़े हैं तो मार्गदर्शक मंडल में या मार्गदर्शन करता लोगों का यह बयान में महिलाओं का अपमान करने वाला है उनकी अस्मिता का पान करने वाला है कहीं न कहीं जिस तरह से चीमा जी
यह तो माना गनीमत है कि प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन महिला अपराधों के लिए कटघरे में खड़ा करना चाहिए था पुलिस प्रशासन की कुर्बानी को कठघरे में खड़ा करना चाहिए था धामी सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहिए था महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को और
अपने महिला आयोग को लेकिन ही करा दिया सारी महिलाओं के परिधान पर उनके पहनावे पर तो कहीं न कहीं जो सीमा जी के घर की महिलाएं होंगी वह शर्मसार हो रही होंगी चीमा जी के इस बयान पर अब सीमा जी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए मात्र शक्ति का नारी शक्ति का अपमान करने के लिए और महेंद्र भट्ट समेत समूची भाजपा
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश