उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-सिस्टम फेलियर है?

एक घर का चिराग बुझ जा रहा है सिर्फ और सिर्फ सिस्टम की फेलियर की वजह से ये स्वाभाविक मौतें नहीं यह क्या है और मुकदमा भी हत्या का चलना चाहिए इसलिए क्योंकि कोताही की गई है उस व्यक्ति के द्वारा जिसका कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था प्रशासन जिम्मेदार है सड़कों के रखरखाव के
लिए अब इन्हें गड्ढों में लोगों की मौतें को हो ही रही है लेकिन जब पानी जमा होगा तो मच्छरों उत्पन्न होंगे
डेंगू फैलेगा और फिर वह डेंगू बेकाबू हो जाएगा हमने पिछले साल भी देखा रिकॉर्ड मौतें हुई डेंगू से कहीं न कहीं यह लगातार देखने में आ रहा है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है
हर साल गर्मियों के सीजन में वनाग्नि
लगती है
उसके लिए जो समुचित प्रयास नहीं किए गए उसको बचाया जा सकता था हमारे हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए चारधाम यात्रा हर साल होती है उसके लिए व्यवस्थाएं समय रहते की जानी चाहिए थी वो आपने ने की कांवड़ यात्रा होने वाली है उसमें देखने वाली बात होगी ऐसा आपका लॉयन ऑर्डर रहता है लेकिन यहां
बरसात के सीजन से पहले ना पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर कहीं नजर आ रहे हैं औचक निरीक्षण पर एवं सड़कों का न विभागीय सचिव नजर आ रहे हैं यह अधिकारी आखिर मोटी तनख्वाह लेते किस बात की है यह समझ से परे है कि एसी कमरों में बैठकर सिर्फ और सिर्फ नेताओं की परिक्रमा करना इनका काम है या आम जनता
को सुविधाएं देना इनका काम है
आज ऋण शौक से जिस वक्त में आ रही थी को देखा कि सड़क के बीच वे हुए हैं और बैरिकेडिंग लगाकर उसको चिन्हित किया गया है उसकी वजह से पूरी तरह से जो न आवाजाही बाधित हो रखी है सड़कों पर जाम की स्थिति है नालियां चोक अड़ी हुई है और बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान अधिकारियों
की तरफ से आ रहा है भाजपाइयों की तरफ से आ रहा है कि बरसात में तो पानी जमा होता है थोड़े समय बाद निकल जाता है इन मौतों का कोई कौन जिम्मेदार है यह बताने में सक्षम नहीं हैं तो कहीं न कहीं अपनी जिम्मेदारी हर विभाग को समझनी चाहिए और मुख्यमंत्री जी को और ये देखना होगा कि तीन साल का कार्यकाल की उपलब्धि में इन उपलब्धियों

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button