
गोरखपुर राम मंदिर के पास थपलियाल कंपलेक्स खुला है जो कि अपना व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर रोड पर लगा रहे हैं जबकि उनके पास बहुत जमीन है जिसमें कुछ जमीन नगर निगम की भी है माना जा रहा है कि यह जमीन अवैध रूप से कब्जाई गई है जिस जगह पर यह व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है वहां आने वाले भविष्य में सड़क पर चल रहे वाहनों के लिए खतरा हो सकता है जिस पर ना तो नगर निगम ने और ना ही वहां के पार्षद( राकेश पंडित )ने कोई विशेष ध्यान दिया है माना यह भी जाता है कि इस कार्य में पार्षद और नगर निगम की मिली भगत है अब देखने वाली बात यह होगी क्या इस विषय पर नगर निगम या पार्षद कोई संतोष जनक बयान देते हैं या नहीं






रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश