स्मार्ट सिटी को लेकर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी नें कहा कि देखिए हाल ही में एक स्टडी में पता चला है कि तैंतीस हजार लोग एयर पॉल्यूशन से हर साल जो है वो मौत के मुंह में जा रहे हैं ऐसे में यहां देहरादून को अगर हम देखें तो देहरादून और हरिद्वार को एयरो मैग्नेटिक सिटी बनाने का सरकार का जो है शासनादेश या कुछ की जो प्रक्रिया है वह शुरू
हो गई है कहा यह जा रहा है कि एनसीआर पर बहुत दबाव बढ़ गया है लोगों का पूरे देश भर से लोग जो है बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एजुकेशनल फैसिलिटीज के लिए वहां पहुंच रहे हैं तो उन पर दबाव कम करने के लिए चार सौ किलोमीटर की परिधि में जितने भी शहर आ रहे हैं उनको एयरो मैग्नेटिक सिटी बनाया जा रहा है यानी कि वहां भी एनसीआर और दिल्ली के
पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वहां का दबाव कम हो सके अब प्रॉब्लम यह है कि देहरादून की ऑलरेडी जो है यानी के पास थी पार हो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें कहती हैं कि आपके दिन जो है दिल्ली और देहरादून के बीच में ढाई घंटे कर देंगे तभी आप एयरो मैग्नेटिक सिटी बनाने की बात करते तो आप जो विकास कर रहे हैं वो विनाशकारी विकास कहीं ना कहीं ये की को सस्टेनेबल नहीं है आपको पर्यावरण का भी उतना ही ध्यान रखना पड़ेगा आपको देहरादून
का भी ध्यान रखना पड़ेगा ढाई घंटे में यदि दिल्लीवासी यहां पहुंचेंगे तो आप सोच सकते हैं कितना दबाव देहरादून पर पड़ेगा और वैसे ही अभी चाहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हों या फिर चाहे जाम की स्थिति वो लोगों का जीना मुहाल है यह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट श्राप बनकर उभरा है देहरादून वासियों के लिए तो मैं तो अगामी सरकार हुए मोदी सरकार