
बद्रीनाथ और मैंगलोर विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ और मंगलोर में पहले ही जनसभाएं और जन संपर्क कर रहे हैं लेकिन कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला और मंगलोर और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की अपनी समस्याएं हैं भाजपा के प्रत्याशी खुद मैगलूर विधानसभा में कैद किया तो सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे मुझे पैराशूट से है गांव में जाना पड़े
तो विकास की पोल अपने आपको है धरातल पर कई समझ नहीं आ रहा है और मंगलोर की अगर बात करें तो किसान वहां पर है एम एस पी की मांग को लेकर के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर के सडकों के बुरे हालातों को लेकर के लंबे समय से आंदोलनरत हैं उनकी समस्याओं का कितना समाधान जो है
भाजपा की सरकार नहीं किया और भाजपा को दो अपने कैडर में पार्टी के अंदर प्रत्याशी तक जो है तो विधानसभाओं में नहीं मिला दोनों विधानसभाओं में जो गेंदबाजी करके आयात करके प्रत्याशियों को लाया गया है तो भाजपा किस इस आधार पर जीत के दावे करती है मुख्यमंत्री दोनों क्षेत्रों में जाएंगे कोई अनन्यता जाओ मंगलुरु
थी और पटना की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशी जमीन से जुड़े हुए हैं जनता के सुख दुख में हमेशा जो है खड़े रहे हैं विकास की लड़ाई दोनों क्षेत्रों में लड़ते रहे हैं और अपनी पार्टी के प्रति निष्ठावान सिपाही है तो निश्चित तौर पर जनता जनार्दन संघर्ष को चुनेगी और को
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: गोपाल चोपड़ा