
Ankita Murder Case यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता को 18 सितंबर को रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर की मदद से चीला नहर में डुबोकर मार डाला था। तब से अंकिता भंडारी की मां बार-बार बेसुध हो रही है
मां तो मां है फिर भला वो अपने जिगर के टुकड़े को कैसे भूल सकती है। अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी बार-बार बेसुध हो रही है और कहती है मेरी अंकिता जल्दी आएगी। लेकिन, उस मां को कोई कैसे समझाए कि अब उनकी लाडली इस दुनिया में नहीं रही।
गम और नम आंखों के बीच यह हालात हत्यारों की भेंट चढ़ चुकी अंकिता के घर के हैं। मां इतना भर कहते ही कभी उसकी राह देखने लगती है, तो कभी भरे गले से कहती है कि बेटी के हत्यारों को फांसी दो, ताकि फिर किसी और की बेटी के साथ ऐसा न हो।