
शाहजहांपुर। गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को हालात विकराल हो गए। बाढ़ का पानी बरेली मोड़ से बंथरा तक सड़क पर आने के बाद लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर यातायात रुक गया। पुलिस ने लखनऊ से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। तिलहर और कटरा में गाड़ियों को रोक दिया गया। पानी की धार तेज होने की वजह साढ़े चार घंटे के बाद बड़े वाहनों को निकाला गया।
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार पूर्वांह्न करीब 11 बजे बरेली मोड़ से लेकर बंथरा तक हाईवे डूब गया। पानी कम होने पर वाहन चलते रहे। कुछ देर में पानी फिर बढ़ा और ढाई से तीन फुट पानी सड़क पर तेज रफ्तार से चलने लगा। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को रोक दिया गया।
पानी में वाहन फंसने से लोगों की बाइकें और कार बंद हो गईं। पानी के तेज बहाव में बाइक सवारों को गाड़ी खींचनी पड़ी। कारों को धक्का लगाकर किनारे लाना पड़ा। पानी बढ़ने पर यातायात पुलिस ने लखनऊ दिशा की ओर से आने वाले वाहनों को रोजा में रोक दिया। छोटे वाहनों को हरदोई बाइपास से सेहरामऊ दक्षिणी होते हुए गुजारा गया।
इसी प्रकार लखनऊ दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को तिलहर और मीरानपुर कटरा में रोका गया। हाईवे पर करीब चार घंटे के बाद दोपहर करीब चार बजे से बड़े वाहनों को धीमी गति से गुजारा गया। शाम सात बजे तक यातायात सामान्य नहीं हो सका था। वहीं निगोही से बीसलपुर होते हुए बरेली जाने वाले लोगों को बीसलपुर से लौटना पड़ा। बता दें कि बीसलपुर में बाढ़ का पानी सड़क पर बह रहा है।
–
वाहनाें की लगी लंबी कतारें
-लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पानी आने के बाद वाहनों को रोकने पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात ये थे कि पानी के तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहन चल नहीं पा रहे थे। रोडवेज बसाें व कारों में सवार यात्री परेशान हो गए। वाहनों के नहीं चलने से यात्री पैदल ही सामान लेकर चल दिए। उनकी मदद के लिए आसपास के गांव के लोग भी आ गए। पानी के तेज बहाव के चलते कई बार दुर्घटना होती बची। हाईवे किनारे बने होटलों, ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों में पानी भर गया।
–
कटरा में रोके गए वाहन
मीरानपुर कटरा। गर्रा और बहगुल नदियों का जलस्तर बढ़ने से हुलासनगरा रेलवे क्राॅसिंग के पास लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। इसके चलते जाम की स्थिति बन गई। दिन में करीब साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक बड़े वाहनों को रोक-रोक कर निकाला गया। तिलहर के सीओ प्रयांक जैन व इंस्पेक्टर गौरव त्यागी हाईवे पर डटे रहे। सीओ ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी के आने से जगह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क कट गई है। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। संवाद
–
वैकल्पिक रास्ते पर भी जलभराव
-सुभाषनगर से नेशनल हाईवे स्थित नगरिया माेड़ को जोड़ने वाला रास्ता सुबह ही बाढ़ के पानी से भर गया। बरेली मोड़ पर जलभराव होने की सूचना पर तमाम लोग सुभाषनगर वाली रोड से हाईवे पर जाने को निकले। रास्ते में वैकल्पिक मार्ग पर जलभराव देखकर उन्हें लौटना पड़ा। सूचना पर सदर इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैरियर लगाकर वाहनों को रुकवाया, साथ ही भीड़ लगाए लोगों को हटवा दिया।
–
हाईवे पर पानी आने पर हल्के वाहनाें को रोजा और तिलहर में रोका गया। बड़े वाहनों को रोक-रोककर गुजारा गया। तिलहर और रोजा में रूट डायवर्ट किया गया है।
– अमित चौरसिया, सीओ सदर