
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की चार-पांच दिसंबर 2021 को 13 विभागों में 854 रिक्त पदों के लिए हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों ने भले ही नकल कर परीक्षा की हो, लेकिन अब वह पेपर को रटने में जुट गए हैं।
एसटीएफ सवाल जवाब न करें, इसके डर से यह रट्टेबाजी की जा रही है, ताकि यदि पूछताछ में उनसे प्रश्न पत्र से जुड़े सवाल पूछे गए तो वह सही उत्तर दे सकें और कार्रवाई से बच सकें।