उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. साथ हि नेताओं के बड़े बड़े दावे भी शुरू हो गए है. कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बदरीनाथ और मंगलौर सीट में भाजपा को हराकर मतदाताओं ने भाजपा की हर बार जीत कि गलफहमी दूर कर दी है.उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे कई मायने में एतिहासिक हैं.लोकसभा चुनाव में अयोध्या में इंडिया गठबंधन की जीत हुई तो उपचुनाव मेंबदरीनाथ धाम से भाजपा की हार का संदेश देशभर में गया है। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर राजनीति और छलकपट का जवाब जनता ने वोट से दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने दलबदल की राजनीति को भी सबक सिखाया है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।