
देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने के नवादा में दो समुदाय के बीच मारपीट हुई है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है की एक समुदाय के लोगों द्वारा उनके घर में घुसकर पीड़ित समेत उनके छोटे बच्चे और परिजनों के साथ धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए मारपीट, गाली गलौज, घर में तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाएं आहत की गई है । जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी है । एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया था , लेकिन धर्मांतरण का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है । जिसके तहत 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है , आगे की कारवाई जारी है।