
आए दिन युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ मामले देहरादून में प्रकाश में आए हैं, ऐसी ही कुछ फेक एजेंसी देहरादून में सक्रिय नजर आ रही है। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसे कुछ युवा है जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं। उनको कुछ फेक एजेंसी प्रलोभन के माध्यम से जैसे कि आपकी नौकरी लगवा देंगे, वीजा मिल जाएगा, कागजी कार्रवाई पूरी करवा देंगे। ऐसे तरीको से युवाओं को झांसे में लेकर उनको शिकार बनाते हैं, और ऐसे युवाओं से इन्होंने 1लाख से 10 लाख तक की रकम की धोखाधड़ी की है, ऐसे 12 मामले प्रकाश में आए हैं जिनकी जांच चल रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।