
उत्तराखंड सचिवालय, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य है जो GDP की तर्ज पर (GEP Index) जारी करेगा। उन्होने बताया कि हर वर्ष उत्तराखण्ड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक जारी किया जाएगा। उन्होने बताया कि सरकार के इस फैसले से इकोनोमी के साथ ही ईकोलोजी का संतुलन बनाया जाएगा। इस सूचकांक से पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना बढ़ेगी। उन्होने बताया कि (GEP Index) के जरिए सरकार के पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यों की जानकारी मिलेगी। साथ ही भविष्य में सरकार जीईपी सूचकांक के आधार पर योजनाएँ तैयार करेगी।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री