
वीडियो आज अलीगढ़ के एक थाने का है। एक महिला शरीर पर पेट्रोल डालकर अपने बेटे के साथ थाने की तरफ बढ़ती है। हाथ में लाइटर है। पुलिस के एक सिपाही ने देखा तो लाइटर छीनने की कोशिश की। लाइटर गिर गया। बेटे ने लाइटर उठाया और मां को आग लगा दी।
इसके बाद वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाकर महिला को बचाया