
केदारनाथ धाम को लेकर नवीन जोशी जी ने कहा कि निश्चित तौर पर ही जब केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली के अंदर जो मंदिर की स्थापना हो रही है उसमें मुख्यमंत्री जी खुद गए हैं वहां पर नेताओं ने बोला है कि जो लोग केदार बाबा के दर्शन नहीं कर पाते वो दिल्ली में आ सकता है वह फल को दिल्ली के अंदर मिलेगा और सबसे पहले आज यह कह रहे हैं कि किसी भी
धाम के नाम से वहां रजिस्ट्रेशन नहीं होगा कोई नहीं बनेगा मंदिर नहीं बनेगा हम सबसे पहली बार पूछना चाहते हैं जो दिल्ली के अंदर जो केदारनाथ धाम ट्रस्ट बना हुआ है उसमें कितना कितना पैसे लोगों ने दिए कितना चंदा दिया वह सार्वजनिक होना चाहिए और जो चंदा इकट्ठा हुआ वो केदारनाथ धाम मंदिर को यहां पर ट्रांसफर करना चाहिए
और जो सिला यहां पर उत्तराखंड से दिल्ली लेकर गए हैं जिस प्रकार से समाचार माध्यम से हमको पता चला वो सिला वापिस लेकर आनी चाहिए और इस प्रकार के जो उन्होंने जो घटना यह निश्चित तौर पर यह उत्तराखंड के जो लाखों जो हमारे सवाल हैं जो हमारे उत्तराखंड के निवासी हैं उनकी आस्था के ऊपर
चोट पहुंचाना था उन्होंने काम किया और निश्चित तौर पर अगर किसी भी धाम के अगर कोई बात है सरकार को कदम उठाना चाहिए समय रहते लेकिन मुख्यमंत्री जी खुद अपनी सहभागिता निभा रहे हैं
बात को समझ से परे है
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा