उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून :- टिहरी विस्थापितों को न्याय दे सरकार

टिहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी एक फरवरी को देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि टिहरी विस्थापितों को अभी तक भूमिधर अधिकार नहीं मिला है।


उन्होंने कहा कि ये सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसी तरह हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के भाग 1, 2, 3, 4 में बसे विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी भी मारी मारी फिर रही है। उन्होंने कहा कि 2016 में तत्कालीन सरकार ने मालिकाना हक दिए जाने के निर्देश जारी किए थे और पत्रावली तैयार करवाई गई थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने अपनी ओर से सर्वेक्षण कराया था, लेकिन इस तथा कथित सर्वेक्षण में टिहरी विस्थापितों के पास आबंटित 912 एकड़ भूमि की बजाय 968 एकड़ भूमि पर कब्जेदार बताए जाने के बाद सारे मामले को उलझाया गया। उन्होंने इसे निंदनीय बताया है। उन्होंने वन विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण और उसके निष्कर्ष को वापस लिए जाने की मांग उठाई है,और कहा कि टिहरी विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो वह आगामी एक फरवरी को 12:00 बजे गांधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चंदन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button