केदारनाथ बचाओ यात्रा को लेकर भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि कांग्रेस कोई भी यात्रा कर लिया अभी पहले उनके
तो राहुल गांधी जी ने भी तो जो है भारत जोड़ो यात्रा न्याय यात्रा निकालने का काम किया तो तो कांग्रेस कोई भी यात्रा कर लें इस वक्त प्रदेश का जो जनमानस से वह जान चुका है कि कांग्रेस की मंशा क्या है विपक्ष में बैठकर कि वह किस तरीके से धर्म की राजनीति में काम कर रहे हैं उसमें धर्म को आगे लाकर के अपने आप को स्थापित करने की कोशिश
करें तो कोई भी यात्रा निकालने की कोशिश कर लें प्रदेश की जनता समय जान चुकी है कि कांग्रेस ने न पहले कुछ किया था न आगे कुछ करने वाली है तो मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की जो सरकारें जो इस वक्त काम कर रही है जो प्रत्येक वर्ग के पास जाने का काम कर रही है प्रत्येक वर्ग के लोगों को विकास व पहुंचाने का काम करेंगे जो तमाम हमारी योजनाएं चलती है उनको पहुंचाने का
काम करिए जितनी योजनाओं का लाभ हमारे प्रदेश की समस्त जनता को मिल रहा है मुझे लगता है कि इस वक्त प्रदेश की जनता भलीभांति जान चुकी है कि कांग्रेस के हाथ में इस वक्त कुछ भी नहीं है भारतीय जनता पार्टी विकास की ओर है प्रथम श्रेणी में लाने का काम पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रदेश को किया है अच्छी अच्छी योजनाएं देने का काम पुष्कर सिंह धामी जी ने किया चाहे महिलाओं के लिए योजना हो युवाओं के लिए
योजना हो हमारे बुजुर्गों के लिए योजना हो आज तमाम इस तरह के जो हमारे कानून लागू किए हैं पुष्कर सिंह धामी जी ने बहुत ही ऐतिहासिक निर्णय लेने का काम किया तो मुझे लगता है कि प्रदेश की जनता समूची जनता जान चुकी है कि कांग्रेस इस वक्त न्याय यात्रा निकाले क्या कोई भी यात्रा निकाली उनको अपनी न्याय यात्रा निकाली चाहिए और उनको अपने अंदर मंथन करना जी अपने दिल के अंदर
जहां करके ने यात्रा न्याय यात्रा निकालनी चाहिए कि उन्होंने पहले क्या किया जनता के लिए वह जनता को आगे क्या सौगात देने जा रहे हैं
जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी का कहना है कि
केदारनाथ बचाओ यात्रा कांग्रेस पार्टी चौबिस तारीख से निकाल रही और पास है
रात में जाकर समापन हो
काव्य यात्रा का कितना आसान है आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा के नेता भी से अनर्गल बयानबाजी करने लगे
और भाजपा में बौखलाहट है वह जानते हैं कि केदारनाथ की महिमा के साथ छेड़छाड़ भाजपा कर रही है
आपका पति दिल्ली में बनाने का जो प्रयास हुआ उसके धर्माचार्यों ने स्वीकार नहीं किया और विरोध का सामना सरकार को करना पड़ा
आदि शंकराचार्य जी ने भी बड़े सवाल पूछे सरकार से तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धर्म की राजनीति भाजपा करती है लेकिन किस तरीके से को चोट पहुंचाने का काम कर रही है
दाम में दो सौ अट्ठाईस किलो सोने की चोरी का जवाब आज तक नहीं मिला उसमें कोई जांच नहीं बैठी और वाराणसी में आपने जी की सैकड़ों साल पुराने सैकड़ो मंदिर पूंजी के कॉरिडोर के नाम पर से सनातन की भावनाएं आहत हुई हैं
बात को लुभा रहे हैं में यात्रा के माध्यम से उसमें व्यापक ख्वाब देख रहे हैं और आप राहुल गांधी जी की भारत यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे है उस यात्रा ने के देश के लोकतंत्र को बचाए देश के संविधान को बचाया और आज भाजपा भी इस बात को स्वीकार कर रही है जो कहती ही चार सौ पार करेंगे वो दो सौ चालीस पर सिमट कर रह गई और
गठबंधन की सरकार चला रही है तो राहुल गांधी की यात्रा कितनी सफल रही है तो आप नरेंद्र मोदी जी से पूछिए की सरकार बैसाखियों के सहारे सरकार चला रहे हैं और आदरणीय राहुल गांधी जी आज जन जन के बीच लोकप्रिय हैं और उनकी एक आवाज पर देश की सरकार किस तरीके से जो है ये आप मुझे नरेंद्र मोदी जी से तो आज देश की जनता राहुल गांधी जी के बारे
नहीं क्या सोचती और किस तरीके से उनके पीछे लामबंद हो रही है
ये देश का किसान जानता है यह देश का अग्निवीर से पीड़ित नौजवान जानता है
ओपीएस की मांग करने वाला कर्मचारी जानता है जिसकी मात्र से जानती है जो न्याय की लड़ाई लड़ रही है तो भाजपा को यह बताने की आवश्यकता नहीं है
इतना लाभ कांग्रेस को हो रहा है या कितना नहीं हो रहा है कांग्रेस पार्टी जब भी धर्म और भाजपा को करेगी जब भी सनातन को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी जब भी जनहित के मुद्दों की अनदेखी करेगी कि निश्चित तौर पर हम यात्रा निकालेंगे जनता के बीच भाजपा सरकार का चेहरा लेकर करके जाएंगे और उनकी भाई
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा