
आज का दिन देशवासियों के लिए बेद खास है क्योंकि आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करेंगी। सभी को उम्मीद है कि उनके लिए इस बजट में कुछ न कुछ हो सकता है। वहीं, देश का अन्नदाता यानी किसान को भी इस बजट से काफी आस है। दरअसल, भारत सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है और इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है। इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में चर्चा इस बात की भी है कि इस किस्त को बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या किसानों को सरकार बजट में ये तोहफा दे सकती है।
क्या बढ़ सकती है किस्त?
- दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज पेश होने वाले पूर्ण बजट में पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले किस्त के पैसों में बढ़ोतरी की जा सकती है। किसानों को सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपये को बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जा सकता है जिसकी घोषणा निर्मला सीतारमण बजट में कर सकती हैं।
माना जा रहा है कि अगर सरकार किस्त के पैसों को 6 से बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना करती है तो फिर हर चार माह में मिलने वाली 2 हजार रुपये की किस्त को बदला जा सकता है। ऐसे में साल में तीन बार की जगह चार बार 2-2 हजार रुपये पात्र किसानों को योजना के तहत दिए जा सकते हैं।
वहीं, बात अगर मौजूदा समय की करें तो अभी किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त मिलती है और ऐसा करके किसानों को सालाना 6 हजार रुपये भारत सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। इस पैसे को खुद प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित करते हैं।
मिल चुकी हैं 17 किस्त, 18वीं का इंतजार
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक पात्र किसानों को कुल 17 किस्त मिल चुकी हैं। आखिरी किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी जो कि 17वीं किस्त थी। ऐसे में अब अगली बारी 18वीं किस्त की है, जो नियम के तहत अक्तूबर माह में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर तारीख का एलान नहीं हुआ है।