चंद्रमणि चौक के पास जमीनी विवाद को लेकर कुछ दिन पहले 10 से 12 लोग रिटायर वीर बहादुर थापा के घर में आकर उनको धमकाते हैं परिवार में इतनी दहशत हो गई कि बच्चे अभी तक डरे हुए हैं उनकी धमकियों से वीर बहादुर थापा को हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई परिवार वालों का कहना है कि हम उनका मृत शरीर को तब तक नहीं लेंगे जब तक की उनके कातिल पकडे नहीं जाते जबकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने 4 से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है वहीं घर पर आए कुछ समझ सेवाओं के साथ पुलिस की तिथि नोक झोक हुई साथी शांति प्रसाद जी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांत वादियों वाला राज्य है लेकिन जिस तरह से यहां पर गैरकानूनी तरीके से लोग आ रहे हैं तथा इस तरह का कार्य करके चले जा रहे हैं इससे पहले भी डोभाल चौक पर एक केस हुआ था सरकार को इस बात का संज्ञा लेना चाहिए कि जो भी आए उसकी पूर्ण तरह पहचानो और उसका सत्यापन हो जिससे कि इस तरह के लोग उत्तराखंड में ना आ सके
Related Articles
Check Also
Close
-
स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों के लिए मास्कDecember 29, 2022