केंद्र में बजट पारित होने के बाद देहरादून के निजी होटल में भाजपा ने बजट पर चर्चा को लेकर वार्ता का आयोजन किया जिसमें केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को राज्य के हित में बताया केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह बजट उत्तराखंड राज्य के लिए महत्वपूर्ण बजट साबित होगा क्योंकि इस बजट में उत्तराखंड राज्य के चौमुखी विकास पर ध्यान दिया गया है उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है पहाड़ पर सड़कों का निर्माण अत्यंत कठिन कार्य है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के इरादों ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है आगे नित्यानंद राय ने कहा कि राज्य के गांव और शहरों को रेलवे से जोड़ने का काम भी यह सरकार कर रही है वहीं उन्होंने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी सरकार के काम की तारीफ की।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: गोपाल चोपड़ा