
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर एक शव बरामद किया। जो कि डंपर चालक का था।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जोशीमठ से चमोली की ओर जा रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना जबरदस्त था कि नदी में गिरते ही डंपर के परखच्चे उड़ गए। नीचे अलकनंदा नदी होने के कारण डंपर नदी में समा गया। इस दौरान डंपर में सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
एसआई विनोद रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर एक शव बरामद किया। जो कि डंपर चालक का था। डंपर चालक की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र कुशाल सिंह उम्र 52 बालखिला जिला चमोली के रूप में हुई है।