
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है कि एडीआर जो कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स है एक बहुत ही विश्वसनीय संस्था है एक रहते थे संस्था है उसने एक बड़ा खुलासा किया जिससे आने वाले दिनों में देश की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आना पूरी तरह से संभव है इसलिए क्योंकि एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो चुनाव हुए हैं दो हज़ार चौबिस के लोग
सभा चुनाव उनमें पाँच सौ अड़तीस सीटों में भारी विसंगतियां पाई गई है इसमें यह पाया गया है कि एक आंकड़े जारी करने में बहुत हीलाहवाली और बेरी की निर्वाचन आयोग ने दूसरा यह पाया गया है कि कई विधान सभाओं में जितना वे निर्वाचन आयोग के हिसाब से पड़ा है
उससे ज्यादा की या उससे कम हो होगी कहीं वो ज्यादा पड़ा है तो गिनती कम हो रखी है कहीं वो कम पड़ा है तो गिनती ज्यादा हो रखी है और इन सारे आरोपों पर कोई स्पष्टीकरण जो है निर्वाचन आयोग ने नहीं दिया इससे संदेह और गहराता है जो देश में डिबेट पहले से चल रही है कि ईवीएम से चुनाव होने चाहिए या बैलेट पेपर से होनी चाहिए डिबेट और ज्यादा
पुख्ता रूप से उपजे रूप से आप बल मिलेगा उसको और ये जो संदेह है
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा