
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ की सफलता से भाजपा बौखलाई नजर आ रही है। इसी के चलते पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अब केदारनाथ धाम से सोना चोरी प्रकरण की जांच रिपोर्ट मंगवाने का दावा किया है। उन्होंने कहा, की सोना चोरी प्रकरण की जांच रिपोर्ट मंगवाने के पयर्टन मंत्री का बयान यह साबित करता है कि इस प्रकरण में कुछ गोलमाल हुआ है।उन्होंने कहा की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में चल रही ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ को जिस प्रकार का जनसमर्थन मिल रहा है और पूरी पार्टी का राज्य नेतृत्व लामबंद होकर यात्रा में शामिल हुआ है, उससे भाजपा के भीतर घबराहट और बेचैनी बहुत बढ़ गई है।