
चिलकाना सुल्तानपुर में सावन के महीने में शिव मंदिर में हुई शिवलिंग की हुई स्थापना जो खटीक वाला मोहल्ला और गडरिया के मोहल्ले सावन के महीने में सभी कस्बे वासी और कुछ गांव वासी यात्रा में शामिल होकर अपने कष्ट दूर किया वेद हिंदू संस्कृति इस बात को दर्शाती है जिस मैं सावन के महीने में शिव शंकर के परिवार की गांव या शहर या कस्बा में सावन के महीने में मंदिर की स्थापना होती है वह बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसे ही चिलकाना सुल्तानपुर में खटीक गडरिया के मोहल्ले में शंकर भोले परिवार की स्थापना हुई है चिलकाना सुल्तानपुर हर मोहल्ले हर गली में यह शोभायात्रा निकल गई जिससे गांव वासी कस्बा वासी बहुत खुश हुए और भोले शंकर से सभी ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की है पूरे देश में अमन चैन और सुख शांति बनाए रखना और कल भंडारा भी है सभी भाई इस भंडारे में प्रसाद अवश्य लेना है जय भोलेनाथ हर हर महादेव। जिसमें कुछ कस्बे वासी और गांव वासी मौजूद रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यपप