
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल का शर्मनाक बयान इस बात को दोहराता है की विनोद सियाल इस बात से खुश हो रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की यात्रा स्थगित हो गई इसका मतलब वह प्रदेश में आई आपदा से खुश हैं साथ ही गरिमा दसोनी जी ने कहा कि शर्मनाक और घटिया बयान है विनोद सुयाल जी का और इससे ज्यादा की मै अपेक्षा भी नहीं कर सकती थी विनोद सुयाल ने एक तो कांग्रेस पर आसमान में थूकने का आरोप लगाया है कि किरदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा कांग्रेस नें आसमान में थूकने के समान है और दूसरा उन्होंने कहा कि बाबा केदार भी नहीं चाहते थे कि यह कांग्रेसी उनके दर्शन करें
क्योंकि इनका मन साफ नहीं है इसलिए उन्होंने आपदा लाये तो इसका मतलब ये जो तमाम लोग मर रहे हैं बादल फटने की खबर आ रही है केदार घाटी में जगह जगह मार्ग जो है पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गए तो सुयाल जी इस बात पर ताली बजा रहे घर में बैठकर या कार्यालय में बैठकर के कांग्रेसी जो है दर्शन नहीं कर
पाए बाबा केदार के दरबार के वह सबके लिए समान है वह सबको समन दृष्टि से देखते हैं बाबा केदार के लिए कोई कांग्रेसी कोई भाजपाई नहीं है और यह बात कहने की हिम्मत या भाजपा प्रवक्ता उन तमाम श्रद्धालुओं से कर पाएंगे जो दो हज़ार से अधिक श्रद्धालु सोनप्रयाग पर फंसे हुए हैं