उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे वाहन…फिर एक छात्र की मौत, कुमाऊं कमिश्नर की बैठक में कमाल; पढ़ें खबर

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला। जसपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िए कुमाऊं की खबरें…

1- रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

2- जसपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

3- बुधवार को जुम्मा की नाग तोक निवासी राधा देवी (38) पत्नी प्रेम सिंह घास काटते समय अचानक गिरने से चोटिल हो गईं।  ग्रामीणों ने महिला को पीठ पर लादकर इलाज के लिए 12 किमी दूर सड़क तक पहुंचाना पड़ा।

4- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को भीमताल विकास भवन में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

5- मूल्यांकन में गड़बड़ी और पीजी में सीटें बढ़ाने के मामले में एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने बृहस्पतिवार को प्राचार्य कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया और कुमाऊं विवि के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि बीए, बीएससी, बीकॉम के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिका को जांचने में काफी गड़बड़ियां हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button