
जिसका वजन 251 प्लस 221 प्लस 201 प्लस 151+121 प्लस 111 प्लस 101 प्लस 81 प्लस 61 प्लस 51 प्लस 40 प्लस 31 प्लस 21 प्लस 11 प्लस हरिद्वार से हर की पौड़ी से जल लाकर अपने गांव अपने कस्बे में जल अभिषेक किया शिव भक्त हरिद्वार से हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा कर और कावड़ उठाकर पैदल चलकर अपनी मनोकामनाएं पुरी करते हैं शिव कावड़ियों ने कावड़ लाकर शिवजी पर जल चढ़ाकर अपने कष्ट दूर करें और भोलेनाथ से ही है प्रार्थना की हमारा गांव शहर और हमारा पूरा देश अमन चैन से रहे भोले इतनी कृपया करना हमारा हिंदुस्तान खुशहाल रहे उसके बाद काली मंदिर से लेकर बाजार को होते हुए डीजे के साथ नाचते गाते और शिवाजी भोलेनाथ के गीत गाते हुए कस्बे के मंदिरों में जल अभिषेक किया फिर बाजार को होते हुए निकले बाजार को होते हुए पाल समाज खटीक समाज गडरिए वाले मोहल्ले में डीजे के साथ और पुलिस प्रशासन के साथ जल अभिषेक किया पाल समाज के लोगों ने दुर दराज से आय कांवड़ियों का अभिनंदन किया और पाल समाज ने गडरिया समाज ने और कश्यप समाज ने मंदिर में शिवजी की मूर्ति की स्थापना भी की थी और सभी कावडिओ ने नाचते गाते शिवजी का भजन करते हुए शिव मंदिर खटीक वाला गडरियो वाले मंदिर में जल अभिषेक किया और डीजे लेकर नाचते गाते वहां से और लखन वाले मंदिर में परसोत्तम लाल के मंदिर में जल चढ़कर शिवजी का अभिषेक किया लखन वाले मंदिर से पंडित बनारसी दास वाले में जल अभिषेक किया और काली के मंदिर में वापस आकर वहीं पर आरंभ किया और हमें हमेशा हिंदू धर्म के प्रोग्राम करते रहना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि हमारा पूरा देश हमेशा खुश रहे भोले आपका आशीर्वाद पूरे देशवासियों पर बना रहे कावड़ जल यात्रा में काली मंदिर से लाला नरेश के मंदिर और घास मंडी का शिव मंदिर लाल लक्ष्मीचंद का शिवामंदिर पीपल वाला शिव मंदिर इन सभी मंदिरों में जल अभिषेक शिव भक्तों ने बड़े सादर से जल अभिषेक किया और हर हर महादेव के जयकर लगाते हुए अपने-अपने घर को लौट गए जय शिव शंकर जय भोलेनाथ कुछ कस्बे वासी मौजूद रहे और कस्बा थाना इंचार्ज अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे और पत्रकार भी उपस्थित रहे !!
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप