कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरीमा दसोनी जी का कहना है कि एडीआर की रिपोर्ट है और एडीआर एक बहुत ही विश्वसनीय संस्था है
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स संस्था जो है वो चुनावी गतिविधियों और चुनावी प्रणाली पर जो है पैनी नजर बनाए रखती है और उसके बाद उसका आकलन करती है और जो आकलन उन्होंने सामने रखा है यह निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर रखा है उन्होंने कहा है कि एक तो हीला हवाली
हुई है बहुत देरी से आंकड़े जारी हुए जबकि ईबीएम तो इलेक्ट्रॉनिक मशीन है तो आंकड़े तो रात के आठ बजे तक हर चुनाव में जारी हो जाने चाहिए थे वोटिंग वाले दिन लेकिन उसमें पाँच छः दिन की देरी हुई है उस पर उन्होंने सवाल उठाया है उसके अलावा जो आंकड़े जारी किए निर्वाचन आयोग ने गिनती के दिन और वोटिंग के दिन के आंकड़ों में
डिस्प्ले रहती है यानी कि समाज आज असमानता नहीं है उसी दिन पहले की को बता रहे हैं कि कई जगह वोट कम पड़े हैं तो गिनें ज्यादा गए हैं और कई जगह वोट ज्यादा पड़े हैं तो गिने कम गए हैं ऐसी उन्होंने पाँच सौ अड़तीस सीटों पर गड़बड़ कैसे
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश