उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को राज्य के दो जनपदों में भारी बारिश का अनुमान है। देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश की सोमवार को संभावना है। उन्होने बताया कि मंगलवार से भारी बारिश की संभावना अधिक है। इसके तहत 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। उन्होने बताया कि मंगलवार से उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान उन्होने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है।
Check Also
Close
-
1 किलो 6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारFebruary 10, 2024