हर घर तिरंगा लगाने को लेकर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि जो लोग देश की आजादी के समय पर अंग्रेजों के मुखबिर बने हुए थे वो अब देशवासियों को राष्ट्रव्यापी सिखाएंगे जिन लोगों ने अपने आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में बावन साल का झंडा लहराया और हमको झंडा लहराना सिखाएंगे और विवादास्पद बयान पिछले कुछ सालों में महेंद्र भट्ट ने पहले भी झंडा लहराने के लिए दिया है
ऐसे में मैं कहना चाहता हूं राष्ट्र भक्ति रस में रह रहे लोगों से भी होती है आपदा के समय सारी वहां झूठ दीजिए कम से कम जानमाल का नुकसान हो यह सुनिश्चित लिए वहां लोगों को राहत कार्य में अपने कार्यकर्ताओं को लगाई वो भी अपने आप में राष्ट्र भक्ति केवल झंडा लहराने से राष्ट्रपति नहीं दिखाई पड़ती कई और काम से आप अपना पेट
ऑटिज्म राशियों की जाहिर कर सकते हैं इस समय तो आपको सुनहरा मौका जनता ने दिया कि में भी आपकी सरकार राज्य में भी आपकी सरकार के विकास कार्य है जिसमें हम मंगलवार तड़के उसमें कम भ्रष्टाचार पर लिए दुष्कर्मियों को सख्त से सख्त सजा दीजि
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश