देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अगस्त क्रांति को याद करते हुए महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहीं वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगस्त क्रांति के माध्यम से हम हमारे वीर क्रांतिकारी को याद कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को ही देश की आजादी के लिए करो या मरो का नारा दिया था और इसी दिन महात्मा गांधी को हिरासत में लिया गया था।
आपको बता दें कि अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से जाना गया है। इस लड़ाई में गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था। यही वजह है कि इसे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं। इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त, 1942 को हुई थी
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश