
खबर-30 अप्रैल रविवार को नगर निकाय चुनाव चिलकाना को लेकर हिमाचल परदेस के शिमला शहर कुतुब मस्जिद में लियाकत कुरैशी प्रधान की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया लियाकत प्रधान जी के साथ में पहुंचे अकबर चेयरमैन के भाई लाला कुरैशी बिलाल अहमद ईमरान कुरैसी का इस्तकबाल चिलकाना के निवासियों ने किया आपको बता दें कि चिलकाना सुलतानपुर के 130 वोटर शिमला शहर के अंदर कार्य कर रहे हैं इस मौके पर पीरु कुरैशी अब्दुल रहीम गाडा जानु इंतजार कुरेशी वहाब कुरेशी सलमान कुरैसी दिलसाद व्यक्ति मौजूद रहे