
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी ने कहा जनता जनार्दन ही सर्वोपरि होती है लोकतंत्र में और कोई भी मुद्दे हों या कोई भी चुनाव हो वो जनता से राय मशविरा करे बगैर तो पॉसिबल नहीं है इसीलिए जनसंवाद रखा जा रहा है क्षेत्रीय समस्याओं को जानने के लिए क्षेत्रीय जनता और नेताओं के बीच में कार्यकर्ताओं के बीच में अमन व
स्थापित करने के लिए और उनकी कस उनकी पीड़ा क्या है क्योंकि हर क्षेत्र विशेष की जो प्रॉब्लम है वह भिन्न भिन्न प्रकार की है किसी के वहां ड्रेनेज सिस्टम और नहीं है तो किसी के वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं तो किसी के वहां स्ट्रीट लाइट्स नहीं है तो किसी के वहां आवारा कुत्तों की भरमार है छेद हो या
गाय हो ये तमाम पशुओं का आतंक है कुछ क्षेत्रों में पशुओं का आतंक है तो लोग आखिर चाहते क्या हैं नगर निकाय चुनाव में वो किस तरह का अपना निगम का फॉर्मेशन चाहते किस तरह का जनप्रतिनिधि अपने वॉर से चाहते हैं उन सारी बातों को जानने के लिए पहचानने के लिए और एक संवाद और समन्वय स्थापित
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश