भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भारतीय मानक, अग्नि निवारण और रोकथाम के साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों से संबंधित भारतीय मानकों पर केंद्रित थी। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य आग सुरक्षा के उपकरणों की गुणवत्ता और मानक के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।इस कार्यशाला की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा निवेदिता कुकरेती ने की। वही भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवार ने बताया कि अग्निशमन सेवा विभाग, भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों का काफी हद तक अनुपालन कर रहा है। लेकिन इसमे और अधिक सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश