
देहरादून के सहारनपुर रोड़ के पास स्थित आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है। वहीं एमडीडीए की बोर्ड बैठक में भी इसकी शिफ्टिंग के लिए 126 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी गई है। राज्य के शहरी विकास मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होने बताया कि देहरादून के ब्राहमणवाला में जगह चिंहित कर ली गई है। वहीं उन्होने बताया कि इस योजना के दायरे में आने वाले व्यापारियों को इस बजट से नगद मुआवजा दिया जाएगा। जो भूखंड लेना चाहेंगे, वे भूखंड ले सकेंगे।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश