ग्राम पटनी में शिव भोलेनाथ के नाम पर दिया भंडारा और अनिल शर्मा जी ने कहा कि हमें अपने धर्म को मनाना चाहिए और हमें अपनी ग्रंथ पढ़ना चाहिए और हमें अपने धर्म के नाम पर भंडारा करते रहना चाहिए भंडारे में ग्राम पटनी के आसपास के सभी गांव का भरपूर सहयोग रहा है यह भंडारा सावन मास के पूरा होने पर किया जाता है हर वर्ष की भाँति इस बार भी ग्राम पटनी में यह भंडारा बडे ही धूमधाम से किया गया जिसमें तरह-तरह के भोजन पकवान बने थे सभी भंडारे में आए ग्राम वासियों ने ने गुफा में जाकर हनुमान जी के दर्शन किए और हनुमान चालीसा भी पड़ी हनुमान चालीसा पढ़ने से सभी संकट दूर हो जाते हैं ग्राम पटनी में यह गुफा वाला मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है इसमें हनुमान जी की जो मूर्ति है वह भी प्राचीन है शर्मा जी का कहना है कि सावन में जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से शिवजी की सेवा भक्ति करता है शिव जी उसके सभी संकट दूर कर देते हैं हिंदू धर्म में सावन के महीने को बड़ा ही पवित्र और पावन महीना माना जाता है
रिपोर्ट :ओमपाल कश्यप