
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि हम हरीश रावत जी के साथ है क्योंकि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए हमारे प्रदेश में हमेशा से ढाई सौ मीटर जमीन खरीदने तक की इजाजत थी उससे ज्यादा जमीन बिक्री नहीं हो सकती थी गैरसैंण में तो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित थी क्योंकि वह प्रस्तावित राजधानी थी लेकिन आज त्रिवेंद्र रावत जी
की प्रचंड बहुमत की सत्तावन वाली सरकार जब दो हज़ार सत्रह में चुनी गई तो दो हज़ार अट्ठारह में छः दिसंबर को काला कानून लेकर आए जिसमें उन्होंने उत्तराखंड की भूमि को से ऊपर लगा दिया ओपन फरार कर दिया पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अब जिसका मूल चाहे जिसका मन चाहे वह उठाकर
उत्तराखंड आता है और जमीन प्रयोजन कुछ बताता है जमीन में करता कुछ और है आप मैं यह बताना चाहती हूं आपको कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर हमारे वहां कहा जा रहा है कि हमें सख्त कानून चाहिए मैं एक कदम आगे बढ़कर कहना चाहती हूं कि हिमाचल प्रदेश ने समय रहते अपनी भूमि बचा ली है
इसलिए हमें हिमाचल से भी ज्यादा सख्त कानून चाहिए आप जो है इसमें कोई दो नहीं होनी चाहिए आप जितना भी छोटा बहुत हमारे पास लैंड बैंक रह गया है उसको बचाने की जरूरत है जिला बनाओ या जिला बनाए जाने चाहिए या जिले को लेकर सपने तो बहुत दिखाए जाते हैं नए नए नेताओं के द्वारा लेकिन
मैं पूछना चाहती हूं जिले बनाने के लिए जगह है कहा आवासीय परिसर बनने हैं तमाम दफ्तर बनने हैं
हाईकोर्ट बनेगा उसके अलावा आप देखिए कि
अस्पताल बनेंगे स्कूल बनेंगे तो इन सबके लिए आपके पास भूमि या बची कहां है तो ऐसे में हमें अब अपडेट जो पैरों के नीचे की जमीन है वो कोई दूसरा खींच उससे पहले सजग होना होगा और रावत जी ने बिल्कुल सही कहा कि उत्तराखंड का आज सर्वोपरी अगर कोई नारा होना चाहिए तो
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : हीरा सिंह