
मूर्ति अनावरण समारोह ई ,लाइट इंटर कॉलेज मे मूर्ति अनवरण समारोह में चौधरी स्वर्गीय समय सिंह पंवार जी की मूर्ति का अनवरण समारोह में पहुंचे आसपास के गांव वासी और नीरेश सैनी पूर्व विधायक राघव लखनपाल शर्मा सांसद प्रदीप चौधरी विधायक मुकेश चौधरी राजसिंह माजरा श्री अभय राणा भाजपा नेता चौधरी विश्वास कुमार ब्लॉक प्रमुख सुडौली कादिम चौधरी किरणपाल पंवार ,सुमित पंवार चौधरी गुलशन पंवार ,चौधरी शिवम पंवार एडवोकेट चौधरी ,दीपांशु पंवार रावत पंवार ,चौधरी अविराज पंवार शुभम पंवार ,वैभव पंवार ,नितेश पंवार ,दक्ष पंवार ,दिया पंवार इन सभी पंवार परिवार ने स्वर्गीय चौधरी समय सिंह की मूर्ति पर फूल माला चढ़कर और आसपास के गांव वासियों को बुलाकर सभी को भंडारे में बुलाकर भोजन ग्रहण कराया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदीप चौधरी कैरना पूर्व सांसद ने कहा कि हम सबको एक होकर रहना चाहिए और जैसे हमारे कांसेपुर गांव में अपने पिताजी की मूर्ति लगाकर चौधरी राकेश पंवार राजेश पंवार ने अपने स्वर्गीय चौधरी समय सिंह पंवार जी का सम्मान बढ़ाया ऐसे ही हमें अपने माता-पिता जी का सम्मान करना चाहिए राघव लखनपाल शर्मा ,नरेश सैनी ,राजसिंह माजरा ,अभय राणा चौधरी ,विश्वास कुमार ने कहां के हमें एक होकर रहना चाहिए अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए और हमें एक एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए हम सब देशवासी है और हम सब हिंदू हैं और हम एक साथ होकर रहना चाहिए एकता में बहुत शक्ति होती है हम सब एक हैं हमारी जाति हिंदू है हम सबको मिलजुल कर रहना चाहिए
रिपोर्टर : ओमपाल कश्यप