स्मार्ट सिटी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी का कहना है कि आप स्मार्ट सिटी देहरादून कितनी स्मार्ट बनी है आप जनता से पूछे वार्डो में आप पैदल निकल नहीं चल सकते गाड़ियों से तो आप सड़क पर चल ही नहीं सकते जगह जगह खड्डे है
बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रही बीमार लोगों को समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया जा रहा है रोजमर्रा की ऑफिस के काम करने वाले लोग समय से ऑफिस नहीं रहे जल भराव की स्थिति से राजधानी की जो दुर्गति है वो किसी से छुपी पड़ी है
बाइपास पर जाइए कूड़े का अंबार है बाहर से आने वाले सैलानी कहते कि आई युवती राजधानी है इस बार सीडी में सारे सोनू सौ ब्याज जनता की गाढ़ी कमाई खर्च की गई लेकिन वह इस नाले में बह गई उसका अर्थ पता नहीं लग रहा है रिलीज का इस्तेमाल कर सरकार नहीं बना पाई स्ट्रीट लाइटें आपको वार्डों में नजर नहीं आएंगी
कई बार तो बने पुराने पार्क भी स्थिति में पहुंच गए और कहा कि इस बार होली भी नहीं दिख रही है तो जनता जो है परेशान हैं कि ये लोग झूठ बोलते हैं और में काम करके नहीं दिखाते हैं और कांग्रेस पार्टी की चोरी भाजपा के ही विधायकों ने पत्र लिखा मुख्यमंत्री को उन्होंने कहा कि
है जो स्मार्ट सिटी की डिग्री होनी थी उसके हिसाब से काम नहीं हुआ कम से कम अपने विधायकों के आरोपों की जांच करवा थे लेकिन भाजपा में इटली नैतिकता नहीं है कि वह जो है सच का सामना कर सके और जांच करवा सके दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए जिम्मेदार अधिकारियों पर जिम्मेदार एजेंसियों पर जब तक जांच नहीं होती
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- हीरा सिंह