
आज ब्राह्मण समाज उत्थान समिति के द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई। इस प्रेस वार्ता में उमा नरेश तिवारी ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के महामंत्री ने बताया कि 10दिसंबर को रेंजर ग्राउंड से आक्रोश मार्च का प्रारंभ होगा। जिसका समापन डीएम कार्यालय तक होगा। बता दें कि बांग्लादेश में पिछले चार महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इन घटनाओं ने भारतीय हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है। वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया। बांग्लादेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे पूरे भारत में आक्रोश की लहर है।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश