
शनिवार 21 जनवरी को सुबह 10 बजे पचकुवा सेक्टर के खेतों में 20 साल से लगातार आ रही समस्या का समाधान वासुदेव करेसर व प्रधान प्रतिनिधि अनूप चौधरी के सौजन्य से किया गया आपको बता दें कि पिछले 20 सालों से लगातार चली आ रही पानी की निकासी की समस्या पंचकुवा ग्राम वासियों के लिए बहुत बड़ी थी पानी की निकासी के लिए सीमेंट के पाइप वासुदेव करेसर ने अपने खर्चे से दिए वासुदेव करेसर व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप चौधरी का कहना है कि हम क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है हम हमेशा समाज सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे मौके पर मौजूद रहेबीडीसी ऋषिपाल मां कमलेश ने कहा कि इस निकासी के निकालने से अत्यधिक मात्रा में नुकसान हुआ इसकी भरपाई हमसे कई सालों में होगी हमारी फसल वह पेड़ों को नुकसान हुआ ग्रामवासी मौजूद रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप