पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड की राजधानी में भी जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई है बाजारों में व्रत की मिठाइयों से लेकर लड्डू गोपाल के श्रृंगार का सामान और कपड़ों की खरीदारी करते लोग नजर आ रहे हैं वैसे तो वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्र पक्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त 2024 के दिन रविवार को रात 3:39 पर होगी इस पर आचार्य ने बताया कि तिथि का समापन 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को रात्रि 2:19 पर होगा इसीलिए जन्माष्टमी का पर्व 26 तारीख को मनाया जाएगा इसको लेकर मंदिरों में कृष्ण की झांकियां के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है 26 तारीख को इस बार जन्माष्टमी पर पर मंदिरों में भव्य झांकिया निकाली जाएगी।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :हीरा सिंह