
लक्ष्मी नाम की महिला जिसने अभी कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उसने बताया था कि एक महिला द्वारा उसके साथ हाथ तपाई की गई आज उसका सीसीटीवी फुटेज मिल गया है साथी उसने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास भी है अब सवाल यह बनता है कि सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है
मैनें अभी कुछ दिन पहले प्रेस कॉंफ्रेंस की उससे भी मुझे कुछ न्याय नहीं मिला मै थाने में जाती हूँ मैं वहां से तो दूसरी पार्टी से ज्यादा पैसे दे दिए हैं तो मेंरी सुनवाई नहीं हो रही है और मैंने पोर्टल वगैरा पर भी डाला सीएम कार्यालय से
थाने में फोन गया था लेकिन तब भी कोई सुनवाई नहीं होगी मैं हूं डॉक्टर कहते हैं यह कान दुबारा जायेगा और पुलिस वाले भी कहते कान दोबारा जाएगा और इसमें ऐसी कोई धारा नहीं लगेगी लगेगी तो या को तीन सौ पच्चीस लगेगी
मैं चाहते हैं जो मेरा अंग भंग हुआ है अंगभंग कि उसे भूल तीन सौ छब्बीस लगे
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश