उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गोरखाली सुधार सभा की ओर से पिछले 18 वर्षों से मनाए जाने वाली हरितालिका तीज इस बार 1 सितंबर को मनाई जाएगी गोरखाली सुधार सभा की प्रभाशाह ने बताया कि हरितालिका तीज का व्रत शिव पार्वती के लिए किया जाता है खास करके यह व्रत निर्जला व्रत होता है और अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए तीन दिन यह उपवास किया जाता है माना जाता है की शिव से विवाह करने पर पार्वती ने शिव की लंबी आयु के लिए यह निर्जला व्रत रखा था वहीं उन्होंने बताया कि तीन दिन के व्रत से पहले महिलाएं अपने मायके जाती है और वहां उसके मायके वाले व्रत करने वाली महिला को अच्छे-अच्छे पकवान जो पारंपरिक व्यंजन है उनको भरपेट खिलाती है जिससे कि उनकी पुत्री को कोई कष्ट ना हो 3 दिन के उपवास के बाद चौथे दिन यह उपवास पारंपरिक व्यंजनों को खाने के बाद खोला जाता है इस बार हरितालिका तीज पर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :हीरा सिंह