उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-केदारनाथ धाम के नाम पर राज्य में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है

केदारनाथ धाम को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों ही आमने-सामने हैं। दिल्ली केदारनाथ धाम ट्रस्ट को लेकर भी कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि की उत्तराखंड के चारों धामों की प्रतिष्ठा पर भाजपा के विचारधारा के लोगों द्वारा सरकार के संरक्षण में लगातार हमले किए जा रहे हैं। तथाकथित केदारनाथ धाम ट्रस्ट बनाकर बाकायदा शिलान्यास करके मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं कि बोराडी में केदारनाथ मंदिर बनेगा। वहीं इसमें सबसे अफसोस जनक बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद शीला लेकर दिल्ली जाते हैं और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होते हैं और उसके बाद मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया जाता है उन्होंने सरकार से चंदा वापस मंदिर समिति को देने की की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेना चाहिए और और मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही वाई करनी चाहिए।

रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : हिरा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button