उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री से नाराज़ किसान, बकाया भुगतान की मांग पर अड़े

शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री को लेकर गांव के किसानों में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। फैक्ट्री द्वारा लंबे समय से रुका हुआ गन्ना भुगतान न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि कई महीनों से भुगतान अटका हुआ है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है।

किसानों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है —
“रुका हुआ भुगतान नहीं, तो गन्ना नहीं देंगे दोबारा!”

गांव के कई किसानों ने बताया कि खाद, बीज और बच्चों की फीस तक भरने में मुश्किलें आ रही हैं। गन्ना आपूर्ति के बाद भी जब समय पर भुगतान नहीं हो रहा, तो अगली बार गन्ना देने का कोई औचित्य नहीं बचता।

किसान नेता रामकिशन यादव ने कहा,
“हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन हकीकत में पैसा नहीं आता। अब किसान मजबूर नहीं, जागरूक हो गया है। जब तक पिछला भुगतान नहीं मिलेगा, अगली सप्लाई नहीं दी जाएगी।”

स्थानीय प्रशासन से भी किसानों ने मांग की है कि इस विषय में जल्द हस्तक्षेप किया जाए, ताकि उनका हक समय पर मिल सके।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-06-13-at-16.41.51.jpeg

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button