
डीबीएस पीजी कॉलेज में होने वाली बीए, बीएससी दूसरे सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 25 जुलाई से होने वाली आंतरिक परीक्षाएं अब अगस्त के पहले सप्ताह से करवाई जाएंगी।
डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीसी पांडेय ने बताया कि छात्रों का कहना था कि उनका सिलेबस पूरा नहीं हुआ है और वे परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। छात्रहित में परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई। जल्द ही नई तिथि जारी की जाएगी।
हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज और एसजीआरआर कॉलेज में यूजी में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीएवी पीजी कॉलेज में अबतक 1650 छात्रों के पंजीकरण हो चुके हैं। एसजीआरआर में 200 और डीबीएस पीजी कॉलेज में 445 छात्रों के पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं एमकेपी पीजी कॉलेज हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहा है। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सरिता कुमार ने बताया कि कोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है। सोमवार को हाईकोर्ट का फैसला आ सकता है। उम्मीद है स्टे मिलेगा, इसके बाद कॉलेज में छात्राओं के पंजीकरण शुरू किए जाएंगे।