
कांग्रेस नवीन जोशी जी का कहना है की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के नाम से जो हमने पहले यात्रा शुरू की थी जो बीच में आपदा आ गई थी तो आपदा के दौरान हमने यात्रा को रोक दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता उनको बिल्कुल भी शर्म नहीं आई जो हेलीकॉप्टर आपदा में लगने चाहिए थे
उन्होंने उसका वीआईपी इस्तेमाल किया अपने परिवारों को वहां पर केदारनाथ धाम की यात्रा कराई उन लोगों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कराए
तो यात्रा के दौरान जो चोटिल हुए हैं जो लोग जो आप आपदा आई है उसमें यात्रा में यूज होना चाहिए था लेकिन इन्होंने अपने इस्तेमाल में किया और हमारे दूसरे चरण की यात्रा ग्यारह तारीख से शुरू हो रही ग्यारह बारह तेरह दिल्ली लिए हमारी यात्रा जलाभिषेक के बाद हम उस यात्रा का समापन करेंगे कांग्रेस
के दबाव में भारतीय जनता पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा
दिल्ली के अंदर जो केदार नाथ बाबा के नाम से मंदिर रहा था उसका निर्माण को रोकना पड़ा और उसके उसको स्थगित करना पड़ा और कांग्रेस की यह मांग है कि जो पैसा श्रद्धालुओं द्वारा बाबा केदार नाथ ट्रस्ट को दिया गया क्यूआर कोड के माध्यम से या किसी और माध्यम से पैसा दिल्ली के
में जा रहा है जो मुख्यमंत्री भी जहां पर बोलकर आए थे कि अगर आप केदारनाथ धाम नहीं आ पाएंगे तो आप यहाँ पर दर्शन कर सकते हैं तो पैसा भी हम चाहते हैं जो पैसा यहां पर वापिस आए और जो इस कृत्य में संलिप्त हैं उन लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमें कायम होने चाहिए और उनको जेलों के अंदर भेजना चाहिए
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: हीरा सिंह